पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल सीओ सिटी से मिला और  आरोपी  दरोगाा के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की सीओ सिटी ने  पत्रकार अजीत श्रीवास्तव के बयान  दर्ज किये 
ज्ञात है कि आर  पब्लिक क्राइम न्यूज चनैल के ब्यूरो चीफ अजित  श्रीवास्तव ने गढ़ी पुख़्ता   की पुलिस पर खबर कवरेज करने के दौरान फोन व पर्स छीनने के  गंभीर आरोप लगाये थे उक्त मामला  थाना गढ़ी पुख्ता थाने का  है।जहां पर अजित श्रीवास्तव ने उच्चाधिकारीयो को  तहरीर देते हुए बताया कि वह शामली का  निवासी हैं और आर पब्लिक चैनल के ब्यूरो चीफ  हैं ।उन्होंने तहरीर में खुलासा किया है कि वें खबर करने के लिए गढ़ी पुख्ता गए हुए थे खबर कवरेज के दौरान वहां मौके पर पुलिस आई ओर आरोपी दरोगा ने रेनो कंपनी का 5g फोन व पर्स भी छीन लिया ।इस संबंध में ब्यूरो चीफ अजित श्रीवास्तव ने अपने साथ दुर्व्यवहार होने के आरोप भी लगाए थे इस अवसर पर अरविंद कौशिक,घनश्यम  पारचा, बादल गौतम, राकेश बंसल , शौकीन सिद्धीकी ,अजय बावरा, मनोज कुमार, प्रवीण  निर्वाल ,मनोज पवार,  सूरज कौशिक , अमन कौशिक आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat 
8010884848
 
No comments:
Post a Comment