इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग के आवेश ने विद्यालय किया टॉप

झिंझाना शामली। जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी ने बाजी मारकर आवेश ने 87.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। कॉलेज प्रबंधन ने हाई स्कूल व इंटर में उत्तीर्ण एवं मेधावी छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य के कामना की है। खबर के अनुसारजय सीताराम किसान इंटर कॉलेज के विज्ञान वर्ग के आवेश ने 87.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर 84.8 अंक के साथ मेहरीन दूसरे स्थान पर रही तथा मुनव्वर ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य रन सिंह ने बताया की इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग का परिणाम 97.18% रहा है और कृषि में 94.8 प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधक डॉ लोकेश गर्ग और प्रधानाचार्य रन सिंह ने मेधावी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment