मेरठ थाना सरधना प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

मेरठ थाना सरधना क्षेत्र के बपारसी गांव के जंगल में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली । दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है । महिला की मांग में सिंदूर भरा था और युवक की उम्र लगभग 19 साल  थी। दोनों ही चांदना गांव के रहने वाले थे। 
गाब्ध बपारसी के जंगल में मिले शवों की पहचान सरधना थाना क्षेत्र के गांव चांदना के रहने वाले 19 वर्षीय निशांत और 26 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई।   शिवानी की 9 साल पहले चांदना गांव निवासी अमित के साथ शादी हुई थी । शिवानी के 3 बेटे और एक बेटी है । काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई दिन पहले दोनों गांव से फरार हो गए थे। गांव बपारसी के जंगल में दोनों के शव पेड़ पर लटके देखे तो ग्रामीणों ने सरधना पुलिस को इसकी सूचना दी। दोनों ने रस्सी गले में डालकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या की है । जिस स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर गांव से गए थे वह मोटर साइकिल उनके शवों के पास पड़ी मिली है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि दोनों के शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिए है,और मामले की जाँच शुरू करदी गयी है जाँच और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। (मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment