श्री सत्यनारायण इण्टर काॅलेज, शामली में आज दोपहर जैसे ही छात्र/छात्राओं ने अपना परीक्षा परिणाम देखा तो वे खुशी से झूम उठे। काॅलेज के छात्र शोभित कुमार पुत्र श्री अमित कुमार ने कक्षा 10 में 578/600 अंक, 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद शामली में प्रथम स्थान प्राप्त किया और काॅलेज का नाम स्वर्ण अक्षरो में धूमकेतु की तरह चमका दिया। जबकि काॅलेज की छात्रा तनिष्का पुत्री श्री आशीष कुमार ने कक्षा 12 में 468/500 अंक, 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार गर्ग प्रबन्धक श्री राजीव संगल जी कोषाध्यक्ष श्री राजीव तायल जी तथा प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद में प्रथम स्थान पर काॅलेज के छात्र के आने से अत्यन्त गर्व की अनुभूति हो रही है। काॅलेज का कक्षा 10 और 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्र ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भविष्य में आई0ई0एस0 बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहता है। इस अवसर पर सतीश आत्रैय जी, घनश्याम शर्मा, आदि
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment