IPL मैच देखने के लिए तैयार साहिल सोंधी के फोल्लोवेर्स , हैंगओवर नाइट्स पार्टी में 6 अप्रैल लाइव स्क्रीनिंग का मिलेगा मजा

प्रथम एजेंडा दैनिक अख़बार और मीडिया के फोल्लौएर्स के लिए साहिल सोंधी का खास ऑफर, पढ़े पूरी खबर, देश का नंबर 1 प्रथम एजेंडा दैनिक अख़बार करेगा साहिल सोंधी की लाइव आईपीएल मैच स्क्रीनिंग की फुल कवरेज, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का काफी क्रेज है। इसी को देखते हुए हैंगओवर नाइट्स के पार्टी किंग साहिल सोंधी के फोल्लोवेर्स काफी उत्साहित हैं। इसी को देखते हुए साहिल सोंधी ने अपने फोल्लोवेर्स के लिए साउथ दिल्ली के अपग्रेड किचन एंड बार में 6 अप्रैल शाम 7:30  बजे से पार्टी आयोजित की है. साथ ही साहिल सोंधी ने अपने फोल्लोवेर्स के लिए खास व्यवस्था की है उन्होंने बार में अपने फोल्लोवेर्स के लिए  बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच दिखने की तैयारी की है। साहिल सोंधी ने बार में भी आईपीएल  मैच को दिखाने के प्रबंध किए हैं। यहां साहिल सोंधी के फोल्लोवेर्स 6 अप्रैल  मैच का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए पार्टी क़्वीन और किंग साहिल अन्नू सोंधी अपने फोल्लोवेर्स  को ऑफर भी दे रहे है।तो वही जब हमारे संवाददाता हनी महाजन ने साहिल सोंधी से बात की तो उन्होंने बताया की जो लोग स्टेडियम नहीं जा सकते उनके लिए मैने बार में ही स्टेडियम जैसी व्यवस्था की है हाथ में ड्रिंक टेबल पर स्नैक्स और सामने उठाइये लाइव स्क्रीनिंग पर आईपीएल मैचों का लुत्फ़. साहिल सोंधी ने बताया की प्रथम एजेंडा दैनिक अखबार और डिजिटल टीवी इसकी पूरी कवरेज करेगा. साथ ही उन्होंने प्रथम एजेंडा अखबार के फोल्लोवेर्स को भी ख़ास ऑफर दिया है उनका कहना है की अगर कोई भी कपल अगर प्रथम एजेंडा अखबार की तरफ से आते है तो उसे हमारी तरफ से उसकी पार्टनर का चार्ज फ्री होगा केवल उनको बॉयज का चार्ज करना होगा उनकी पार्टनर की एंट्री हमारी तरफ से फ्री होगी. साहिल सोंधी ने बताया हैंगओवर नाइट्स का नाम ही हमारे फोल्लोवेर्स की वजह से है यह ब्रांड जो आज बना है इन्ही की मेहरबानी है इसलिए मै इनके लिए कुछ स्पेशल करता रहता हूँ. नई दिल्ली - हनी महाजन - प्रथम एजेंडा
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment