क्षेत्र के गांव टपराना निवासी मौलाना शोएब ने अपनी पत्नी को मेरठ करनाल हाईवे स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में 27 मार्च को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। आरोप है कि चिकित्सकों ने बिना टांको वाला ऑपरेशन के पैसे तय किए थे, जबकि महिला का टांको वाला ऑपरेशन कर दिया। इस बात की खबर परिजनों को तब हुई जब वह अस्पताल में जच्चा की पट्टी करने के लिए गए। इस बात से नाराज महिला के परिजनों ने चिकित्सकों पर धोखे से टांको वाला ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया तथा अस्पताल में पुलिस को बुला लिया। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर भी अभद्रता का आरोप लगाया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली से हॉस्पिटल द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत फोन द्वारा की। सूचना पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच की। खबर लिखे जाने तक पीड़ित ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं अस्पताल के मैनेजमेंट के अरुण कुमार ने भी माना कि ऑपरेशन से पहले स्थिति के बारे में परिजनों को बताना चाहिए था। फोटो, गलत ऑपरेश के बाद हॉस्पिटल में हंगामा करते महिला के परिजन।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment