रमजान माह में हज़रत इमाम अली की शहादत पर निकाला मातमी जलूस

बिड़ोली शामली - रविवार को गांव बिडोली सादात में हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत पर मातमी जलूस निकालते शिया सोगवार। दरअसल आपको बता दे कि गांव बिडोली सादात में पवित्र महीने माहे रमज़ान बीसवे रोज़े को शब में मजलिस का आगाज़ किया गया। तीन दिन से चल रही हज़रत इमाम अली अलैहिस्लाम की शहादत पर मजलिसो का सिल सिला जारी रहा रविवार को आखरी मजलिस को देर रात्रि में मजलिस को मौलाना मोहम्मद अब्बास (आजमगढी) ने बयान फरमाया उन्होंने कहा रसूल के दामाद जनाबे फातमा ज़हरा के शोहर ने दीन ए इस्लाम पर कुरबानी पेश की मोहम्मद आले मोहम्मद के घराने वालो ने कर्बला के मैदान में शहीद होकर बता दिया कि इस्लाम जिंदा है गलत काम की बेयत करना साथ देना जुल्म है अच्छे काम करो जुल्म का साथ न दो यही कर्बला वालो का पैगाम है  इस के बाद हज़रत अली अलैहिस्सलाम के मसाएब बयान किये मसाएब में कहा कि रसूल के दामाद हज़रत अली अलैहिस्लाम को मस्जिद में नमाज़ के दौरान कातिल इब्ने मुल्जिम ने हज़रत अली अलैहिस्सलाम को सजदा ए नमाज़ में शहीद कर दिया गया मोलाना बयान करते रहे सोगवार रोते रहे इसके बाद जलूस निकाला गया जलूस में ताबूत भी बरामद किया गया व सीनाजनी की सभी सोगवरो ने ताबूत की ज़ियारत की। इसके बाद जलूसमें नोहे खान नफीस शाह, सय्यद वसी हैदर, हासिम शाह,  शौकीन हुसैन, आदि ने की व सिया सोगवरो ने जलूस में खाना वितरित किया प्रोग्राम के संचालक पूर्व प्रधान फ्ज़ल अली उर्फ अच्छु मिया ने बताया कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम ने अल्लाह के रसूल मोहम्मद आले मोहम्मद के दामाद हज़रत अली अलैहिस्सलाम ने अल्लाह की राह में दीन ए इस्लाम पर शहीद होकर बता दिया कि दीन ए इस्लाम जिंदा है ये ही अल्लाह का रास्ता है यही दीन ए इस्लाम है जलूस इमाम बारगाह से निकल कर गलियो से गुजरता हुआ पूर्व प्रधान फज़ल अली उर्फ अच्छू मिया की कोठी पर समाप्त हुआ।जलूस में मौलाना ऑन मोहम्मद,  बाकर जैदी, हुसैन अली, बाकिर शाह, हुसैन अब्बास, हसन रज़ा, बाक़र जैदी, सज्जाद मेहदी मंसूर शाह, कादिर अली, शाकिर अली, लियाकत शाह, अज़ीम शाह, फराज़ मेहदी, हुसैन हैदर जैदी, डाक्टर रज़ि बाकर, जैदी मन्नान मिया, अल्लन मिया, ओवेस अली, 

मोहसिन अली, कासिम शाह,  असगर मेहदी, मोहर्रम अली, कमर रज़ा ज़ैदी, ज़िंदा शाह, हामिद शाह, तस्लीम शाह, खालिद शाह, जिया मेहदी, मंज़र मौलाना, इकबाल हैदर, आगाज़ रज़ा, सय्यद मेहताब मेहदी, गुलाम अली, आफताब मेहदी, फूल मिया, गुड्डू जैदी, गुड्डू मिया, आदि का मोजूद रहा ।
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment