अकीदत के साथ अदा की तीसरे जुमे की नमाज

बिड़ोली शामली* । रमजान-उल-मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस अवसर पर अकीदतमंदों में देश में खुशहाली की विशेष दुआ मांगी।

क्षेत्र में शुक्रवार को पवित्र माह रमजान-उल-मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज गांव बिड़ोली सादात की जामा मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों में अकीदत के साथ जुमा की नमाज़ अदा की गई। गांव में स्थित जमा मस्जिद मुस्तफी में मोलाना ऑन मोहम्मद साहब ने नमाज से पहले खुतबा ए जुमा विस्तार से बयान किया मदरसा के प्रबंध संचालक मौलाना ऑन मोहम्मद साहब ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना खुदा की अपने बंदों को दी हुई बहुत बड़ी नेअमत है। उन्होंने सभी को इबादत कर संपूर्ण विश्व मे सुख शांति की दुआ करने पर जोर दिया। मस्जिदों में नमाज के उपरांत अकीदतमंदों ने देश में खुशहाली की कामना की।
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment