नेहरू राजकीय स्कूल के सामने महुआ डाबरा जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में दो बाईको की आमने-सामने से टक्कर दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 

 नेहरू राजकीय स्कूल के सामने महुआ डाबरा जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में दो बाईको की आमने-सामने से टक्कर दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल  एक मोटरसाइकिल पल्सर जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे दो व्यक्तियों के पैरों में मामूली चोटे आई हैं महिला सुरक्षित है


दूसरी मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल सर बुरी तरह से फट गया और टांग टूट गई। मोटरसाइकिल के भी तीन टुकड़े हो गए हैं। दूसरी मोटरसाइकिल ठीक है मौके पर 108 पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल  जसपुर से ब्यूरो चीफ रवि शर्मा की रिपोर्ट

@ Samjho Bharat

    7017912134


No comments:

Post a Comment