जयपुर राम भक्तों ने भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर के मुख्य मार्गों पर बैंड बाजे एवं राम भक्ति भजन के साथ ऐतिहासिक जैन आवाहन शोभा यात्रा निकालीइस दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया शोभा बढ़ा यात्रा सुभाष चौक से शुरू होती अब्दुल बारी चौराहा गांधी पार्क ठाकुरद्वारा चुंगी जोशियां मोहल्ला सरकारी अस्पताल से होती हुई मंदिर पहुंची शोभा यात्रा में भाग लेने वाले जयपुर के विधायक आदेश सिंह चौहान, बबली चौहान, अंशु लंबरदार , लता शर्मा, संजय राजपूत, ओम और तमाम जयपुर के भक्तों ने भाग लिया
जसपुर ब्यूरो चीफ रवि शर्मा की रिपोर्ट
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment