रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालते युवा इंस्टाग्राम के भूत ने सड़क किया जाम फिर क्या होना था वीडियो हो गया सोशल-मीडिया पर वायरल


आपको बता दे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूल ड्रेस में है वह बीच सड़क पर जाकर अपने बैग को हवा में उछाल कर फेंक देती है और फिर सड़क पर ही लेटकर डांस करने लगती है बैकग्राउंड में ओ बावरिया गाना बज रहा है पीछे ट्रैफिक भी दिखाई दे रहा है वीडियो देखने पर यह पता चलता है कि रेड सिंग्नल पर खड़ी गाड़ियों के सामने इस लड़की ने डांस का वीडियो बनवाया है



सोशल-मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है अब इस वीडियो को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं तो कुछ इस पर मजेदार टिप्पणी कर रहे हैं वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि महंगा इंटरनेट ही अच्छा था एक अन्य ने लिखा कि नितिन गडकरी जी ने कैसी रोड बनाई है उसकी जांच कर रही है एक अन्य ने लिखा कि मोदी जी कृपया इंस्टाग्राम रील और अन्य शॉर्ट्स वीडियो ऐप्स को बंद करें अब बहुत हो गया है।

#समझोभारत

#samjhobharat

www.samjhobharat.com 

No comments:

Post a Comment