भारतीय योग संस्थान मेरठ इकाई ने संयुक्त रूप में मनाया महिला योग शक्ति दिवस ।।

संस्था के प्रान्तीय मंत्री श्री रविन्द्र सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में  कंकर खेड़ा, खिर्वा रोड स्थित लायन  पोली कृषि फार्म, योग केंद्र पर  महिला योग शक्ति दिवस मनाया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में साधक साधिकाओं  और बच्चों ने इस योग उत्सव  में  सम्मिलित होकर योग द्वारा स्वस्थ जीवन जीने  की कला भी सीखी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  श्रीमती सुमन चौधरी को पुष्पगुच्छ और शाल उढ़ाकर श्रीमती सुमन चौहान और श्रीमती राजुला राघव, पुष्प गोदियाल ने स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सदर जैन मंदिर केंद्र की संचालिका श्रीमती रश्मि जैन ने किया । श्रद्धापुरी, आर्यनगर, कृष्णलोक गंगानगर और ब्लू बर्ड स्कूल, सदर दिगंबर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज केंद्रों की साधिकाओं द्वारा नारी शक्ति का बहुत सुंदर चित्रण किया गया तथा नन्हे साधको ने भी नृत्य एवम लघु नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुती दी। दीप प्रज्ज्वलन - प्रांतीय मंत्री श्री रविन्द्र सिंह चौहान, जिला प्रधान श्री सुनील द्वारा, श्रीमती सुमन चौहान, क्षेत्रीय प्रधान विपिन चौहान, बृजपाल सिंह, महेश अग्रवाल, रामकिशोर गर्ग, श्याम वर्मा तथा जिला संगठन मंत्री मनोज वर्मा ने किया गया। दर्शकों ने विभिन्न केन्दों की महिलाओं द्वारा इस अवसर पर प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिकाओ, लघु नाटिकाओं आदि के मनमोहक प्रदर्शन को खूब सराहा और तालियां बजाकर  सभी का उत्साह वर्धन किया। जेवीएम केंद्र से श्रीमती अल्का ने तबले के संगत के साथ भजन प्रस्तुत किया। रमेश कुमार, प्रवीण तोमर, सीमा तोमर, रूपेश श्रीवास्तव, शोभा गुसाई,  नीलम वर्मा, गीता शर्मा, शिवानी गुप्ता, शिल्पी, नीतू सिंह, विनय सोम, संजुला राघव, रमेश चंद, उषा वर्मा, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, बृजमोहन गर्ग (नवल), नीतू सिंह, यशपाल शर्मा जांगिड, विजय जोशी, अशोक शर्मा कार्यक्रम को  सफल बनाने में विशेष योगदान  रहा। यशपाल शर्मा जांगिड़, जिला मीडिया प्रभारी, भारतीय योग संस्थान, मेरठ
#samjhobharat
#समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment