सेंट. आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल शामली में विद्यार्थियों ने असहाय व्यक्तियों की सहायता करने की भावना उत्पन्न करने के लिए स्कूल द्वारा आज तीन दिवसीय एक अनूठी पहल का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्र छात्राओं द्वारा अपने-अपने घरों से आटा, दाल, चावल आदि लेकर आए और स्कूल में रखी दान पेटी में समर्पित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल जी ने सर्वप्रथम आटा एवं दाल दान पेटी में डालकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब समाज में रहने वाले गरीब एवं असहाय व्यक्ति की सहायता कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते है, जो गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हमें ऐसे व्यक्तियों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए क्योंकि वह लोग भी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत करने का उद्देश्य स्कूल के सभी विद्यार्थियों में गरीब अमीर के भेद को मिटाना एवम् आपस में प्रेम एवं सौहार्द और एक दूसरे की सहायता करने की भावना उत्पन्न करना है। क्योंकि वर्तमान समय में लोग स्वार्थी होते जा रहे हैं जो समाज के लिए घातक है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सहायता करने की भावना के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करना जो कि हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है। नैतिक मूल्यों के द्वारा ही बच्चों का चारित्रिक विकास और आपसी प्रेम भावना को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उजमा जैदी, प्रबंधक श्रीमती मीनू संगल, स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, सभासद प्रमोद जांगिड़, सभासद संजय उपाध्याय, सत्यप्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र चौधरी एवम् उप प्रधानाचार्य रविंद्र पाल सिंह मलिक उपस्थित एवम् सुरक्षा, कविता संगल, आकाश संगल, निशा शर्मा, भारती, नेहा, शैली, भावना शर्मा, प्रतिभा शर्मा, शालिनी गर्ग आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। उज़्मा ज़ैदी
प्रधानाचार्या सेंट. आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल, शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment