शिक्षा शास्त्र में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आपको स्मार्टफोन देने का निर्णय वास्तव में स्वागत योग्य है, इससे भविष्य में शिक्षा शास्त्र प्राण्गत ये व्यक्तित्व इन स्मार्टफोन मे गूगल आदि के माध्यम से विश्वभर में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलाव से अपने आप को अपडेट रख सकेगे एवं उनसे अपने छात्र-छात्राओं को अवगत कराते रहेगे उक्त विचार मुख्य अतिथि श्री अरविंद संगल जी ने आज स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट-फोन वितरण का कार्यक्रम सेंटo आरo सीo कॉलेज आफ हायर एजुकेशन बनत एवं सेंटo आरo सीo कॉलेज आफ एजुकेशन बनत शामली में संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि श्री अरविंद संगल जी चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली एवं सचिव श्री नंदकिशोर मित्तल जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया | श्री नंदकिशोर मित्तल जी ने अपने वक्तव्य से प्रेरित करते हुए यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु लागू की गई है ताकि युवा डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ सके और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाकर अपने लक्ष्य को सफलता से प्राप्त कर सके | मुख्य अतिथि श्री अरविंद संगल जी द्वारा बीoएडo कॉलेज ऑफ एजुकेशन 99 स्मार्टफोन एवं कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन मे 134 स्मार्टफोन कुल 233 मोबाईल वितरित किए गए | सचिव महोदय नंदकिशोर मित्तल जी ने बताया कि स्मार्टफोन छात्रों की शिक्षा में सहायक बनेगे अतः इस योजना का लाभ उठाकर अपनी शिक्षा में सहायक बने प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर डॉo सत्येंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, अरविंद बालियान, गौरव शर्मा, गरिमा शर्मा, नितिन बिडला, शर्मिष्ठा, मोहित, नवनीत, सोनू, सुधीर, इकराम, रेगन, रशीद, दिनेश, संजय, रजनी शर्मा, कविता जंगिड़, कविता विश्वकर्मा, उत्तरा शर्मा, नितिन, रवि, पुनीत, सचिन, सुदीप, शिखा, आयुषी, अरुण, राधिका, प्रेरणा, रीतु, शर्मिष्ठा, अल्का, शिवानी आदि उपस्थित रहे |डॉo सत्येंद्र कुमार (प्राचार्य)
सेंटo आरo सीo कॉलेज आफ एजुकेशन
बनत, शामली
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment