उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ ब्लॉक अकराबाद के गोपी से तेहरा मोड़ को जाने वाली सड़क को लेकर क्षेत्रीय लोगों और ग्राम मिर्जा चांदपुर के लोगों द्वारा सड़क को लेकर जमकर जनप्रतिंधियो पर घोर रोष प्रकट किया लोगो का कहना है कि,कई कई बार विधायक , ब्लॉक प्रमुख और सांसद तक को सड़क के बारे में बताया क्षेत्रीय वासियों कहना है लग भग दस वर्ष अधिक समय की मार लोग झेल रहे हैं
रोड की दूरी गोपी से तेहरा मोड़ 14 किलो मीटर है सड़क पर काफी गहरे तक गड्ढे हे जो सरकार के विकासशील कार्यों पर प्रश्न वाचक चिन्ह उठाते है , यह समस्या क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी द्वारा उठाई गई हे
उनका कहना है कई बार बीमार व्यक्ति रास्ते में दम तोड चुके है समय पर इलाज ना मिलने कारण , इस बार लोगो का कहना है अगर 2024 तक रोड नही बनवाया गया तो बोट देने का बहिष्कार करेंगे
मौजूदा लोग ,
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सूरज सिंह , मुनेश कुमार समाजसेवी , जुल्फकार अली, पिंटू , डॉ लोकेश , गजेंद्र मिस्त्री सरदार दिलीप सिंह राणा सरदार सोवरान सिंह , सरदार तलविंदर सिंह , सरदार पदम सिंह , भूरे खां , अली मुसान , इदरीस अली , रामजानी , आसिफ अली, बॉबी टेलर , टीटी, पंकज, मानसिंह, इंतजार मिर्जा,रजमान खां , साबिर अली , खलीक अली ,आदि लोग ,
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment