दूसरे मील का गन्ने का सेंटर लगने पर क्षेत्र के किसानों में आक्रोश तोल रहा बन्द।





दूसरे मील का गन्ने का सेंटर लगने पर क्षेत्र के किसानों में आक्रोश तोल रहा बन्द


बिड़ौली। दूसरे मील का गन्ने का सेंटर लगने पर क्षेत्र के किसानों ने म्यान कस्बे के गन्ना तौल सेंटर पर जमकर हंगामा करते हुए गन्ना तोल नहीं होने दिया। जिस पर ऊन शुगर मिल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को गत गन्ना बकाया भुगतान नवंबर माह में करने का आश्वासन दिया, लेकिन गन्ना किसान शेर मऊ मिल में ही गन्ना देने पर अड़े रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक शेयर मऊ मिल में सेंटर नहीं लग जाता तब तक गन्ना तौल नहीं होने देंगे।

बिडौली क्षेत्र के किसानों ने शनिवार को म्यान कस्बे के बी गाना सेंटर पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए गन्ना तौल नहीं होने दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों का आरोप है कि क्षेत्र के आठ गन्ना क्रय केन्द्र में मंगलौरा, उदपुर, नाईनंगला, सल्लाहपुर, भड़ी बिड़ौली तथा कमलपुर के गन्ना सेंट्रो को शेर मऊ मिल में स्थानांतरित कर दिया है, जबकि अधिकारियों से आठ गन्ना टोल सेंटर शेर मऊ मील में होने की बात हुई थी, लेकिन मील अधिकारियों ने म्यान कस्बे के दो गन्ना तौल सेंटरों को उन शुगर मील में ही छोड़ दिया है। किसानों का आरोप है कि ऊन शुगर मील का सबसे खराब पेमेंट है। इसलिए क्षेत्र के किसान ऊन शुगर मील को गन्ना देने पर राजी नहीं है। किसानों में ग्राम प्रधान कपिल कुमार, शिवकुमार, धर्मपाल, इदरीस, अनवर, कामिल, रामशरण, प्रेम, सुमित, संजीव, संदीप, राजकुमार, रामकरण आदि का कहना है कि शेर मऊ मिल का गन्ना पेमेंट अच्छा है। इसलिए हम सभी क्षेत्र के किसान शेर मऊ मिल में ही अपना गन्ना डालेंगे। किसानों ने मिल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक यह दोनों गन्ना तौल केंद्र शेर मऊ मिल में स्थानांतरित नहीं हो जाते तब तक न तो हम अपना गन्ना देंगे और न ही दूसरे किसानों को इन केंद्रों पर गन्ना डालने देंगे।






No comments:

Post a Comment