राजकीय इण्टर कॉलेज के बच्चो ने प्रतिभाग किया लम्बी कुद, रेस,400, मीटर 600 मीटर,800 मीटर ,कबड्डी, खो खो, गोला फेंक खेलो का आयोजन हुआ

झिंझाना।बलवती देवी कन्या इण्टर कॉलेज सिकंदरपुर (शामली) शालू खेल महोत्सव का  द्वितीय दिन रहा जिसमे विभिन्न स्कूलो के बच्चो काजी खेड़ा से  कल्याण कारी कन्या इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर से सरस्वती कल्याण देव कन्या इण्टर कॉलेज,सोनीपत से वन्दना सीनियर स्कूल,कुरमाली से वैदिक इण्टर कॉलेज बड़ौत से डी जे कॉलेज,मुजफ्फरनगर से दुशांत एकेडमी,कासोपुर से भ्रम ज्योति झिंझाना से राजकीय इण्टर कॉलेज के बच्चो ने प्रतिभाग किया लम्बी कुद, रेस,400, मीटर 600 मीटर,800 मीटर ,कबड्डी, खो खो, गोला फेंक खेलो का आयोजन हुआ जिसमें सभी बच्चो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । मिली जानकारी के अनुसार संवाददाता की रिपोर्ट से
प्रबन्धक  इन्द्र पाल सिंह तोमर  व डारेक्टर अंकित तोमर  और संचालक विकास वर्मा ने बच्चो को आगे बढ़ने की प्ररेणा दी और बढ़ चढ़कर खेलो मे प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
 खेल सचिव मोहित मालिक ने बच्चो को खेलो के नियमो के बारे में समझाया इस मौके पर  निकुंज, अदीबा, अनुराधा, ऊषा, स्वाती, मौसम, शिवानी सैनी, शिवानी, प्रिया, सुषमा, नीलम, भारती, रूपा आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment