बिड़ौली, झिंझाना क्षेत्र में विधुत विभाग ने चलाया विशेष अभियान बड़े बकायदारों के कांटे कनेक्शन बिजली बिल जमा करने का किया तकादा दरअसल आप को बता दे कि गांव बिडोली झिमरान केरटू बिडोली सादात आदि गांवों में विधुत विभाग के कर्मचारियों ने विशेष अभियान चलाया जिसमे बड़े बकायादारो के कनेक्शन कांटे व नोटिस जारी किए और बिजली बिल जमा करने का तकादा किया बताया जा रहा कि बिजली बिल के तहत झिंझाना क्षेत्र गाँवो में विधुत विभाग उपभोक्ता को पहचान व अंतर्गत समाधान पखवाड़े के अंतर्गत कार्ये करने का काम किया बड़े बकाया दारो को बिल जमा करने को निर्देश दिए सभी को बिल जमा नही करने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए झिंझाना के गांवों में चलाया विशेष अभियान ताकि विधुत विभाग की सेवाएं सरल बनाये जा सके मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बड़े बकायादारों के काटे कनेक्सन व बिल जमा करने की चेतावनी दी झिंझाना टाउन के बिजली घर केरटू के गांव बिडोली सादात केरटू झिमरान बिडोली आदि गांवों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने की विशेष अभियान चलाया व बिल जमा करने का तकादा भी किया व बड़े बकयादारो के कनेक्सन भी काटने का कार्ये किया व नोटिस भी जारी किए गाँवो के घरों में कोई बिजली चोरी नही मिली है और चोरी न करने की चेतावनी दी रविन्द्र कुमार व बाबूराम संविदा कर्मचारियों ने बताया कि बिल जमा नही करने पर कार्यवाही अमल में लाई जायगी विधुत विभाग टीम राजेन्द्र कुमार संविदा कर्मी रविंदर कुमार संविदा कर्मी बिजेन्दर कुमार संविदा कर्मी बिट्टू संविदा कर्मी सागर कुमार संविदा कर्मी बुद्ध प्रकाश संविदा कर्मी अंकुश कुमार संविदा कर्मी प्रमोद कुमार संविदा कर्मी आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment