रोडवेज बस की जोरदार टक्कर दर्दनाक हादसा10 से ज्यादा लोगों की जान को खतरा बना


 बड़ी ख़बर जनपद बिजनौर के स्योहारा से है जहां पर स्योहारा धामपुर मार्ग पर सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा है।


जिसके अंतर्गत ठेकेदार द्वारा बजरी व गोलतार मिक्स परत बिछाई जा रही है। इसी के चलते आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब स्योहारा की और से धामपुर को जाती हुई रोड़वेज बस ग्राम चंचलपुर के नज़दीक पहुची जहां पर एक खोलते हुए गोलतार के ट्राली नुमा टेंकर से




टकरा गई जिसके चलते बस के अगले दोनों शीशे टूट गए व खोलता हुआ गर्म गोलतार बस में बैठी सवारियों के ऊपर गिर गया जिससे सवारियां बुरी तरह से जल व झुलस गई व चारो और चीख पुकार मच गई आनन फानन में बस की सवारियों को नगर के सरकारी अस्पताल पहुचाया गया

जहाँ प्रथम उपचार देने के बाद सवारियों की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। समझो भारत न्यूज़ से प्रेस रिपोर्टर इश्तियाक अली की रिपोर्ट


@ SAMJHO BHARAT

    7017912134

No comments:

Post a Comment