म्यान कस्बा निवासी किसान अपने दोनों गन्ना केंद्रों पर तोल नहीं होने दे रहे है और दोनों केंद्रो को शेरमाऊ मिल में शामिल करने पर अड़े हुए हैं। जिसके लिए किसान कई बार गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त तक से मिल चुके हैं जिसमें उन्हें लगातार आश्वासन दिया जा रहा है
जिसके लिए आज मिलकर गन्ना तोल करने वालों और अन्य अधिकारियों ने गन्ने के ठेकेदारों से मिली भगत करके बिडोली स्थित एक धर्म कांटे पर गन्ना डलवा लिया जिसको वे यह दिखाना चाह रहे हैं कि किसानों ने गन्ना डालना शुरू कर दिया है
इसकी भनक जैसे ही किसानों को लगी तो किसान इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत गन्ना तौल करने वालों से यह पूछा कि आप लोग यहां गन्ना क्यों डलवा रहे हैं और यह गन्ना किसका है
जिसके सापेक्ष दोनों तोला प्रदीप व राहुल कोइ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके और उन्होंने कहा कि म्यान कस्बा बी के कांटे पर पानी भरा होने के कारण उसका तोल हम यहां कर रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिसके सापेक्ष दोनों तोला प्रदीप व राहुल कोइ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके और उन्होंने कहा कि म्यान कस्बा बी के कांटे पर पानी भरा होने के कारण उसका तोल हम यहां कर रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार
जबकि किसानों ने बताया कि मयान कस्बा के दोनों कांटे खाली पड़े हैं और वहां कोई पानी या दूसरी समस्या नहीं है यह लोग जानबूझकर धर्म कांटे पर ठेकेदारों का गन्ना डलवा रहे हैं और पर्ची काटकर यह साबित करना चाह रहे हैं कि किसानों ने गन्ना डालना शुरू कर दिया है
जबकि किसान अभी भी गोगर मिल को गन्ना देना नहीं चाहते और अपने दोनों केंद्र शेरमाऊ में मिल में ही जुड़वाना चाहते
इसी उपलक्ष्य में मिली जानकारी के अनुसार आज किसानों का एक दल शामली गन्ना आयुक्त से मिलने और अन्य अधिकारियों से मिलने गया है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment