1.34 करोड रूपये की लागत से ‘‘आप्रेशन कायाकल्प’’ के अर्न्तगत नगर पालिका शामली द्वारा शहर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कराया जायेगा कायाकल्प


शामली, आज दिनांक 23 नवम्बर, 2023, विद्यालय, अर्थात वो स्थान जहां देश का भविष्य आकार लेता है। जहां हमारी भावी पीढ़ियां अर्थात् हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी जाती है। विद्यालय बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र होते है, ऐसे में सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं और अवस्थापनात्मक स्थितियों का बेहतर होना अति आवश्यक है। जून 2018 में हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत के सबसे बड़े अन्तर्विभागीय कनवर्जन्स प्रोग्राम में से एक ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ की शुरूआत की थी। इसके अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न मदों जैसे- समग्र शिक्षा अभियान, ग्राम पंचायत निधि, नगरीय क्षेत्र की विभिन्न निधियां, जल जीवन मिशन इत्यादि में विशेष रूप से धनराशि उपलब्ध कराई गयी है,

जिसमें अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मूलभूत अवस्थापनात्मक सुविधाओं को कायाकल्पित अर्थात नया रूप प्रदान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन कायाकल्प‘ को शुरू किए अभी लगभग तीन वर्ष ही हुए हैं, मगर इस अल्प अवधि में ही प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में चरण बद्ध रूप से कायाकल्प का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रत्येक जनपद में बड़े पैमाने पर स्कूलों का कायाकल्प किया जा चुका है। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन अरविन्द संगल ने शामली नगर में उ0प्र0 सरकार की योजना ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के अर्न्तगत शामली शहर के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प करने के लिए पालिका में आयोजित समस्त स्कूल प्रधानाचार्यो के साथ हुई बैठक में व्यक्त किये। 

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् शामली रामेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि उ0प्र0 सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तस्वीर को बदलने का बड़ा काम शुरू किया। सरकारी विद्यालयों के आधुनिक होने की दिशा में बढ़ते कदमों का परिणाम है कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देने लगे हैं । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद् शामली को शामली क्षेत्र के अर्न्तगत 9 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का पुर्ननिर्माण/कायाकल्प कराने की जिम्मेदारी सौपी गयी है, जिसके लिए पालिका द्वारा 1.34 करोड रूपये से यह कायाकल्प योजना बनाई गयी है। इस योजना के द्वारा 1.34 करोड रूपये की लागत से शहर के वार्ड सं0-15 मौहल्ला बरखण्डी स्थित बालक जूनियर हाई स्कूल आगणन धनराशि 19,15,779/-, वार्ड सं0 23 मौहल्ला गुजरातियान स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल आगणन धनराशि 17,78,396/- व प्राथमिक विद्यालय नं0-03 आगणन धनराशि 12,80,136/-रूपये, वार्ड सं0 17 गुलशन नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नं0-15 आगणन धनराशि 10,79,464/-रूपये, वार्ड संख्या 02 मौहल्ला नन्दूप्रसाद स्थित प्राइमरी पाठशाला नं0-1 आगणन

धनराशि 17,42,172/-रूपये, वार्ड सं0-03 मौहल्ला लाजपतराय स्थित प्राथमिक विद्यालय नं0-05 आगणन धनराशि 7,92,127/-, वार्ड सं0-07 दयानन्द नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नं0-07 आगणन धनराशि 10,73,344/-, वार्ड सं0-24 माजरा रोड स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल नं0-02 आगणन धनराशि 24,49,481/-रूपये एवं वार्ड सं0-11 रेलपार स्थित प्राथमिक विद्यालय नं0-13 आगणन धनराशि 12,51,186/-रूपये कुल 1.34 करोड रूपये की धनराशि से कम्पोजिट बायस के शौचालय/मरम्मत, क्लासरूम, ऑफिस, किचन, स्टोर एवं बरामदे में फर्श पर टाईल्स लगाने एवं सम्पूर्ण विद्यालयों की मरम्मत व रंगाई पुताई आदि का कार्य कराया जायेगा।

इन विद्यालयों में गेट, चारदीवारी, फर्श पर टाइल्स, खेलने के लिए पार्क और लाइब्रेरी के साथ डिजिटल क्लास रूम्स, बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय, पीने के पानी और हाथ धोने के लिए हैण्डवॉश सिस्टम, क्लास रूम में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की सुविधा मिलने के बाद यहां पढ़ने वाले बच्चों के चेहरों की मुस्कान और खुशियां कायाकल्प की सफलता को प्रदर्शित करेगे। कार्यक्रम में शहर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों ने इस मिटिंग में प्रतिभाग किया। उन्होंने  की इस मुहिम की तारीफ की व स्कूलों के सौन्दर्यकरण व आधुनिक बनाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया। मीटिंग के पश्चात अध्यक्ष अरविंद संगल , ईओ रामेंद्र सिंह एवं जेई की जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र सिंह जी के साथ मीटिंग में सभी प्रस्तावों पर  चर्चा के बाद सहमति प्रदान की l


इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री रामेन्द्र सिंह, अवर अभि0 सिविल श्रीकान्त राणा, लिपिक अनिल शर्मा, श्री नीरज गोयल प्रधानाध्यापक प्राथमिक वि0 नं0-15, श्री दीपक शर्मा प्रधानाध्यापक कन्या जू0हा0 स्कूल नं0-1, श्रीमती बेबी रानी प्रधानाध्यापक कन्या जू0हा0 स्कूल नं0-02, श्री सचिन कुमार बालक जू0हा0 स्कूल, श्रीमती प्रतिभा शर्मा प्रधानाध्यापक प्राथमिक वि0 नं0-05, श्रीमती रेणूका शर्मा प्रधानाध्यापक प्राथमिक वि0 नं0-13, आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे। अनिल कुमार शर्मा (सा0 लिपिक) नगर पालिका परिषद्, शामली।

#samjhobharat

8010884848



No comments:

Post a Comment