विधुत विभाग ने किया अलॉसमेन्ट बिजली बिल में दी जा रही सौ पर्सेंट छूट

बिड़ौली । विधुत विभाग के कर्मचारियों ने गांव गांव घूमकर कर बिजली के बिल में सो परसेंट छूट के लिए किया अलॉसमेन्ट लोगों से की बिल जमा करने की अपील। दरअसल आप को बता दे कि बुधवार को विधुत विभाग के कर्मचारियों ने गांव सुभरी केरटू बिड़ौली सादात झिमरान बिड़ौली ओदरी खवाजपुरा काला माजरा आदि गांवों में घूमकर अलॉसमेन्ट के द्वारा गांव वालों को जागरूक किया कि बिजली के बिल में सो परसेंट की छुट दी जा रही है जिस में ब्याज व पेनल्टी की छुट दी जा रही है जिस की अवधि 30 नवंबर तक है बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि अपना बिजली बिल जमा करे और लाभ उठाय बिजेन्दर संविदा कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान क्षेत्र अधिकारी जई अतरसिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है

संविदा कर्मी ने बताया कि बड़े बकाया बिल उपभोक्ता अपना बिजली का बिल का पंजीकरण कराकर सौ पर्सेंट छूट के साथ बिजली घर केरटू पर जमा करे  और  सो परसेंट की छूट का लाभ उठायें। अभियान में बाबूराम संविदा कर्मी, बिट्टू संविदा कर्मी, बिजेंद्र संविदा कर्मी, प्रमोद संविदा कर्मी, सागर संविदा कर्मी, आदि मौजूद रहे ।

#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment