2 लाख का मादक पदार्थ और एक बुलेरो गाड़ी सहित दबोचा

झिंझाना। स्थानीय पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 37 किलो डोडा पोस्त जिसकी कीमत करीब दो लाख बताई गई। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी बरामद की। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 15 हजार रुपए के पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये गये अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के स्थानीय पुलिस ने बडोली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि बरामद डोडा पोस्त को बदायूं से सस्ते दाम पर गाड़ी में छुपाकर लाते थे तथा हरियाणा राज्य के करनाल जिले में ट्रांसपोर्ट में ट्रक वालों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। डोडा तस्करों के कब्जे से 37 किलो अवैध डोडा पोस्त तथा तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम सतपाल पुत्र बाबूराम निवासी मंगलौरा थाना झिझाना जनपद शामली तथा अर्जुन पुत्र राम जुआरी निवासी उडाना थाना इन्द्री जनपद करनाल हरियाणा बताया। गिरफ्तारी तथा बरामदगी के सम्बन्ध में थाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 15 हजार रुपए के पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment