सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख ने अधिशासी अभियंता उत्तरीखंड गंगा नहर रूडकी को सौंपा ज्ञापन पिरान कलियर में बने गंग नहर के नए पुल के नीचे बने पिलर की गोलाई हटाने की कि मांग

पिरान कलियर : पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है। इसलिए यहां पर आये दिन देश-विदेश से काफ़ी जायरीन आते है। नई गंगनहर पर बने पुल पर बने पिलर के बाहर के सेटिंग के रूप में बनाई गई गोलाई को सिंचाई विभाग की और से लगभग 30 वर्षो से नहीं हटाया गया है।जिसकी वजह से पानी का बहाव काफ़ी तेज़ है।और गंग नहर में नहाने के लिए जायरीनों की बहुत ज्यादा भीड़ नहर पर अक्सर लगी रहती है । जिसके चलते जायरीन पानी के तेज बहाव को देख काफ़ी आकर्षित होकर गंग नहर में नहाने के लिए चले जाते है। लेकिन पिलर की गोलाई से तेज़ पानी का बहाव होने के कारण आये दिन जायरीन व क्षेत्र के लोगो की दुर्घटनाएं होती रहती है। इसी के चलते पिरान कलियर से सभासद नाजिम त्यागी प्रमुख ने अधिशासी अभियंता उत्तरीखंड गंगा नहर रूडकी को ज्ञापन देकर पिरान कलियर में नई गंगनहर पुल के पिलर के बाहर की बनी गोलाई को हटाये जाने की मांग की उठाई है। गोलाई के टूटने से पानी के तेज़ बहाव को रोका जा सकता है। जिससे किसी जायरीन व क्षेत्रवासियों के साथ गंग नहर में डूबने जैसी घटनाओं पर अंकुश लग जायेगा। हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट।

#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment