बिड़ौली।झिंझाना। कस्बा इंचार्ज ने कहा मदरसे में बालिकाएं अच्छी शिक्षा हासिल कर मदरसे और माता-पिता का नाम रोशन करेंगी।

 


कस्बे के मोहल्ला शेखामैदान स्थित जे एस टी (जामिअतुस सालिहातुत तययिबात) कन्या मदरसे में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन मदरसे के जिम्मेदार मौलाना तैय्यब कासमी ने किया। समारोह में कस्बा इंचार्ज ओमवीर सिंह सिरोही को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल की बालिकाओं ने देशभक्ति गीत पर राष्ट्रिय तिरंगा लहराते हुए अच्छा प्रदर्शन किया तो स्कूल की बालिका सालिका अयमन ने अंग्रेजी में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इस दौरान कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार सलेक चंद वर्मा और प्रेम चन्द वर्मा को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मदरसे के अध्यक्ष मौलाना इकराम , सेक्रेटरी गुलजार खान, मोहम्मद अहमद रशीदी , कारी इरशाद , कारी अय्यूब , कारी आस मोहम्मद मौजूद रहे। अध्यापिका आईशा सालिही , इक़रा सालिही , अलीशा  , सानिया , खु़शनुमा सालिही , सादया सालिही , मोमिना फातमी का सहयोग सराहनीय रहा।

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment