बिडोली बस स्टैंड पर जब से फ्लावर के अंडरपास बनकर तैयार हुए हैं तभी से उन पर अवैध वाहनों का कब्जा है और अवैध पार्किंग के चलते आने जाने वालों व् रोड क्रॉस करने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिस कारण से कई बार लंबा जाम भी लग जाता है लेकिन पुलिस प्रशासन के बार-बार चेतावनी देने पर भी वाहन स्वामी अवैध पार्किंग करने से बाज नहीं आ रहे थे जिस कारण बिडोली चौंकी प्रभारी शैलेंद्र पुनिया के नेतृत्व में आज अवैध पार्किंग के लिए अभियान चलाया जिसमें मौके पर खड़े चार वाहनों का चालन बनाया गया बाकी वाहन स्वामियों में अफरा तफरी मच गई और सभी मौके से वाहन लेकर भाग गए
बिडोली बस स्टैंड पर तीन अंडरपास बने हुए हैं जो वाहनों के आने जाने के लिए है लेकिन प्राइवेट बस संचालकों और अन्य प्राइवेट वाहन स्वामियों का इन पर लगातार कब्जा बना हुआ है जिस कारण आने जाने वाले वाहनों को रोड क्रॉस करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार झगड़ा भी हो जाता है जिसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को लगातार हो रही थी जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कई बार इन लोगों को चेतावनी देकर भी छोड़ दिया लेकिन ये लोग मान नहीं रहे थे और बार-बार वाहनों को अंडरपास के नीचे ही खड़ा करते थे
इसी क्रम में आज चौकी इंचार्ज शैलेंद्र पुनिया के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया और अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के चार चालान बनाए गए जिनमें से दो इक्को गाड़ी के एक थ्री व्हीलर का और एक हरियाणा प्राइवेट बस का चालन बनाया गया जैसे ही चालान बनाने शुरू हुए तुरंत ही सभी प्राइवेट वाहन स्वामियों में अफरा तफरी मच गई और सभी अपने-अपने वाहनों को लेकर मौके से फरार हो गए लेकिन चालान बनाने से तीनों अंडरपास पूरी तरह खाली हो गए और अवागमन में कोई किसी तरह की रुकावट नहीं हुई।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment