बिड़ौली यमुना पुल के पास स्थित यमुना घाट पर शनिवार की सुबह धर्मपुरा गांव के दो युवा गहरे पानी में डूब गए थे जिनमें से एक युवक का शव 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद बड़ी मुश्किल से मिल पाया था लेकिन दूसरा युवक शाम तक भी गोताखोरों के बार-बार प्रयास से नहीं मिला था जो रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे दोबारा चलाए गए सर्च अभियान में घटना के स्थान के पास से ही मिला जिसके मिलते ही एक बार फिर परिजनों में कोहराम मच गया और अन्य ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से परिजनों को सांत्वना देकर हिम्मत बंधाई तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया
शनिवार की सुबह पितृ विसर्जन अमावस्या के लिए यमुना स्नान को आए धर्मपुरा ग्राम के परिजन यमुना में स्नान करने लगे तभी तीन चार युवक दूसरी तरफ अधिक पानी के लालच में चले गए और नहाते नहाते अचानक गहरे पानी में चले गए जिनमें से तीन युवक डूबने लगे उनके शोर मचाने पर अन्य परिजन और कुछ पास में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर आए और बड़ी मुश्किल से विशाल को बचा लिया लेकिन तब तक अन्य दो युवक अक्षय पुत्र नरेश और अनिल पुत्र शियाराम गहरे पानी में समा चुके थे सुचना मिलते ही बिडोली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तुरंत सर्च अभियान चलाया लेकिन कई घंटे तक सफलता हाथ ना लगी उसके बाद
हरियाणा से भी कुछ गोताखोरों को बुलाया गया सभी ने मिलकर सर्च अभियान चलाया लगभग 2 घंटे सर्च अभियान चलाने के बाद और घटना के लगभग 6 घंटे बाद अनिल कुमार पुत्र सियाराम का शव गहरे पानी से बरामद किया गया तथा देर शाम तक अक्षय के लिए तलाश चलती रही लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी सुबह होते ही गोताखोरों की टीम फिर सर्च अभियान में लग गई लगभग 9:30 बजे के आसपास घटनास्थल के समीप से ही अक्षय का शव भी बरामद कर लिया गया जिनके मिलते ही परिजनों का एक बार फिर रो-रो कर बुरा हाल हो गया ग्रामीण और रिश्तेदारों ने बड़ी मुश्किल से परिजनों को हिम्मत बधाई और उसके बाद शव को स्थानीय पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment