मदरसे की तालिबात बच्चीयों ने सवाल व जवाब में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

 


बिड़ौली।आज मदरसा इस्लामिया अरबीया फैज़ूल उलूम बिडोली सादात में सीरते कोइज़  इनामी मुक़ाबला के उनवान से प्रोग्राम आयोजित किया गया इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि मोलाना अमजद नदवी बिड़ौलवी ने बच्चियों को कुछ तालीमात की गुफ़्तगू की उन्होने कहा कि प्रोग्राम का मक़सद और हदफ यही था के सीरत ए रसूल ए अकरम सल्लल्लाहो अलैहे वालेही सल्लम को आम करना आवाम में मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहै वआलेही सल्लम के इश्क़ व मोहब्बत के दीय जलाना इत्तबा ए सुन्नत का मिज़ाज बनाकर तकवा व दीन दारी को हर घर पर आम करना इखलास व लिल्ला हयात के पौधे लगाना यही दीन ए इस्लाम कहलाता है। प्रोग्राम में मदरसे की तालिबात बच्चीयों ने सवाल व जवाब में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

अव्वल दौम व सोम दर्जा के पॉज़िशन लाने वाली तालिबात बच्चीयों को मोलाना नसीम साहब ने पुरष्कार देकर सम्मानित किया अव्वल पोजीशन लाने वाली तालिबात बच्चियों में कहकशा पुत्री इमरान बिडोली सादात ने 99% नंबर लाकर पहली पोजीशन हासिल की मंय्यशा पुत्री ज़ाहिद बूटरादा  96% नंबर लाकर दूसरा स्थान हासिल किया मंतशा पुत्री इंतज़ार 85% नम्बर लाकर तीसरे स्थान हासिल किया इस मौके पर मौलाना नसीम साहब बेगी नाज़र ज़िला सहारनपुर व हाफ़िज़ नसीम साहब सदर अंजुमन ए इस्लाहे क़ौम क़ारी शहज़ाद साहब मौलाना अमजद नदवी ने अपने ख़्यालात का इज़हार किया इस मोके पर मौजूद रहे क़ारी इक़रार साहब फैज़ी व क़ारी नावेद साहब फैज़ी नाज़िम मदरसा हाज़ा आदि लोगो का सहयोग रहा।

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment