बिड़ौली। झिंझाना क्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात उदपुर रामनगर म्यान कस्बा आदि ग्रामों में विधान सभा कैराना के चुनाव संगठन को लेकर वोट बनाने का कार्य किया जिसमें क्षेत्र के लोगो ने कांग्रेस पार्टी संगठन चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एंव प्रत्याशी अश्वनी शर्मा प्रदेश महा सचिव के लिए वोटिंग की साथ मे राजेन्द्र सिंह उर्फ गोल्डी जिला अध्य्क्ष युवा के पक्ष में वोटिंग की गयी राजेन्द्र सिंह उर्फ गोल्डी जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है यह अभियान दिनाक 09/10/2023 से 09/11/2023 चलाया जा रहा है अभियान में कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सुजाव जानकारी दी अभियान में सहयोग रहा पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया हुसैन अब्बास बाक़र ज़ैदी कादिर अली शाह पीतम सिंह इंतजार पत्रकार शाक़िर अली आदि का सहयोग रहा।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment