सरकार की स्किम बताकर ठगी करने वाले ग्रामीणों ने दो अभियुक्तों दबोचा।

बिड़ौली।आए दिन सरकार लोगों को ठगी के प्रति जागरूक करती रहती है लेकिन ठग  है कि एक कदम आगे चलकर नई-नई तरकीब  आजमाते हैं और लोगों को ठगने के लिए नई से नई स्कीम लेकर आते हैं ऐसा ही एक वाक्य मंगलवार को ग्राम बिड़ौली सादात में देखने को मिला जहां पर आए दो युवकों ने अपना परिचय लोन डिपार्टमेंट से कराया  और कहा कि हम ग्रामीणों के किसी भी प्रकार के लोन या बिजली बिल या केसीसी कार्ड आदि को माफ करते हैं इसलिए  जिसको अपना लोन और बिजली बिल माफ कराना हो अपना आधार कार्ड आदि लेकर आ जाए इतना सुनते ही ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई बिल आदि माफ़ कराने के लिए उन्होंने सुविधा शुल्क के लिए 150/ रु. प्रति व्यक्ति लेना शुरू कर दिया  जिससे ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने उनसे उनकी आईडी कार्ड माँगा  जिसको वे लोग  दिखाने में असमर्थ हुए इसके बाद शक  के आधार पर ग्रामीणों ने उन्हें पड़कर स्थानीय पुलिस चौकी में दे दिया पुलिस ने उनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी
मंगलवार की सुबह ग्राम बिडोली सादात में शेरजमा पुत्र इरफान निवासी भूरा थाना झिंझाना और सोहेल पुत्र नवाब निवासी गढ़ी दौलत थाना कांधला दो युवक पहुंचे और उन्होंने अपना परिचय लोन डिपार्टमेंट से कराया उसके बाद उन्होंने गांव में अलॉसमेन्ट कराया कि जिस भी ग्रामीण को अपना बिजली का बिल या लोन या किसान क्रेडिट कार्ड आदि माफ कराना हो वह अपना आधार कार्ड आदि लेकर हमारे पास आ जाए ऐसा  सुनते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उनके पास पहुंच गए और सभी अपना बिजली या  लोन माफ कराने के लिए उनको अपना आधार कार्ड देने लगे इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने सभी ग्रामीणों से डेढ़ सौ  रुपए सुविधा शुल्क भी लेना शुरू कर दिया करीब 15 से 20 ग्रामीणों से  सुविधा शुल्क लेने के बाद अचानक कुछ ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उन्होंने उनसे उनका आई कार्ड माँगा  जिसके लिए वे  सही संतोषजनक जवाब ना दे सके  उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर बिडोली चेक  पोस्ट पर दे दिया और उन्हें पूरी सूचना इस बारे में दे दी चौंकी इंचार्ज शैलेंद्र पूनिया ने सभी ग्रामीणों के पैसे व आईडी वापस करा दी तथा उन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए चौकी में ही बैठा लिया
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment