करनाल बॉर्डर पर लगी धान के किसानों की लाइन

यूपी के किसान जो हरियाणा की मंडियो में अपना धान भेजते हैं उनके लिए आज का दिन फिर मुसीबत बन गया सुबह लगभग 6:00 बजे से ही किसानों को धान लेकर हरियाणा की ओर जाने से रोक दिया गया है जिसके लिए हरियाणा की ओर बने मंगलोरा चेक पोस्ट पर करनाल जिला प्रशासन की ओर से मंडी समिति एक पांच सदस्य टीम बनाकर बैठा दिया गया है जो करनाल की ओर जाने वाले धान के वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक रहे हैं और आगे एंट्री नहीं होनी दे रही है जिस कारण भूखे प्यासे किसान सुबह से ही पल पर वाहनों की लंबी लाइन लगाकर जाने के इंतजार में बैठे हैं लेकिन उनकी शुद्ध बुद्ध के लिए उनके पास तक भी कोई शासन या प्रशासन का अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे किसानों में रोष है
हरियाणा के बॉर्डर पर शीतल गड़ी पुल पर ही आज सुबह से यूपी की ओर से जाने वाले सभी धान के किसानों को रोक दिया गया है जिस कारण धान के एक साइड में किसानों की वाहनों की लंबी लाइन लग गई है किसानों ने जब मंडी समिति के अधिकारियों से इस को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश से बॉर्डर पर एक टीम गठित करदी  गई है जो कि अभी हरियाणा की मंडियो में अधिक भीड़ होने के चलते यूपी के किसानों के धान के वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है यह पूछने पर  बात कब तक होकर रखा जाएगा गाड़ी टीम के मजिस्ट्रेट शिवम ने बताया कि अग्रिम आदेश अभी कोई नया है कि कब तक रोक रखा जाना है जैसा आदेश जिला प्रशासन का आएगा उसी के अनुरूप आगे की कार्यवाही की जाएगी लगभग सुबह से ही भूखे प्यासे बैठे किसान देवेंद्र सिंह और बलविंदर सिंह ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से हमारे ट्रैक्टर ट्राली को यहां रोक दिया गया है और तभी से हम जाने की आज में सुबह से ही भूखे प्यासे यहां बैठे हैं लेकिन हमारी किसी ने कोई शुद्ध नहीं ली अब इस पशु-पक्ष में की अपनी धान की फसल कहां लेकर जाए किसान ट्रैक्टर की लगाए बॉर्डर पर ही भूखे प्यासे पूरा दिन बैठे रहे मौके पर किसानों में आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment