बिड़ौली। आप को बता दे कि गांव बिड़ौली सादात आगनवाड़ी केंद्र पर बृहस्पतिवार को गर्भवती महिलाओं व बच्चों का खादय राशन न मिलने से हंगामा खड़ा हो गया जहाँ पर समझो भारत न्यूज़ के संवाददाता पहूंचे व जानकारी हासिल की जानकारी के अनुसार महिलाओं ने आरोप लगाया कि खादय राशन वितरक विकास कुमार व रवि कुमार राशन वितरित कर रहे थे तभी वहा इसराना पत्नी शमीम अपने बच्चों का खादय राशन लेने के लिए पहुंच गई जैसे ही इसराना ने रवि कुमार को खादय राशन देने को कहा रवि कुमार ने इसराना को खादय राशन दे दिया आरोप है कि पल्लू से खादय राशन रवि कुमार ने फिर वापस ले लिया और अभद्रता की आरोप है कि हिन्दू मुस्लिम पक्ष को देखकर खादय राशन वितरक राशन वितरण करता है इसराना ने बताया की जब दोनों में कहा सुनी हो गई व हंगामा खड़ा हो गया हंगामा होने पर आगनवाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया गया वहाँ खड़ी महिलाओं ने भी आरोप लगाया कि हर माह गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का खादय राशन आता है जो हर माह नही मिलता तीन माह या चार माह में मिलता है जब खादय राशन वितरण होता आरोप है
कि किसी को खादय राशन मिलता है किसी को नही मिलता आरोप यह भी है कि अगर चार बच्चों का खादय राशन आता है चार में दो का राशन देते है बाकी जब्त किया जाता है यह भी बताया कि यह कहकर भगा दिया जाता है। कि खादय राशन खत्म हो गया आरोप है कि कुछ महिलाओं के बच्चों को खादय राशन देकर बाकी कमरे में बंद कर दिया जाता है । खादय राशन बचा लिया जाता है आप को बता कि करीब एक माह से पांच वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का खादय राशन वितरण किया जाता है जो कि हर माह वितरित नही किया जाता है यह महिलाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि उत्तर प्रेदेश में भरष्टाचार नही हो रहा है आज भी भ्रष्टाचार के हौसले बुलंद है जो अपनी मनमानी करते है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि भ्रष्टाचारी बख्से नही जायेगे घटना स्थल पर समीम इसराना जरीफ नसरीन परवीन मोसिना हारूना बिलाल नफ़ीस मतलूब आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment