बिड़ौली। झिंझाना और बिड़ौली क्षेत्र में तेज हवाओं संग बरसात


झिंझाना और बिड़ौली आसपास क्षेत्र में सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे पश्चिम की तरफ से घने काले बादलों ने तेज हवा के साथ मौसम के मिजाज को बदल दिया। बाद में सवेरे लगभग 9:00 बजे बूंदाबांदी होने से धूल भरी तेज हवाओं से राहत मिली और बरसात शुरू हुई। बरसात से मौसम का मिजाज ठंड का एहसास दिलाने लगा। बरसात में बारीक ओलों की भी झलक देखने को मिली।बिजली की गड़गड़ाहट और बादलों की गर्जना के साथ रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बूंदाबांदी से मानो ठंड ने दस्तक दे दी है।

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment