ओवैसी की नीतियों से प्रभावित होकर एमआईएम पार्टी ज्वाइन की है


 बिडोली।आज पार्टी ज़िला अध्य्क्ष शामली  aimim कार्यालय बिडोली पर डॉक्टर गुफरान चौहान साहब ने एमआईएम पार्टी का दामन थामा उनके आने से शामली

जिले के अंदर पार्टी को मजबूती मिलेगी डॉक्टर गुफरान साहब ने बताया की ओवैसी की नीतियों से प्रभावित होकर एमआईएम पार्टी ज्वाइन की है

और केराना क्षेत्र में पार्टी का सदस्य अभियान जोर-जोर से चलाया जाएगा जिला अध्यक्ष हाफिज ईनाम शामली साहब ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान के द्वारा सदस्य ग्रहण कराई गई और साथ ही सोशल जस्टिस नेटवर्क के पत्रकार शहजाद बद्री व समझो भारत न्यूज़ के पत्रकार

शाक़िर अली का एमआईएम टीम की ओर से स्वागत किया गया एमआईएम पार्टी जिंदाबाद बैरिस्टेरुद्दीन ओवैसी साहब जिंदाबाद के नारे लगाये गए

गुफरान शौकीन शाह नसीम शाह शावेज अली परवेज मंसूरी जीशान शाह मीसम ज़ैदी आदि मौजूद रहे!

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment