राजपूत को सहसवान में मरहूम हाजी नूरउद्दीन पूर्व चेयरमैन के चौधरी हाउस पर उनके बेटे चौधरी जमालउद्दीन ने जनपद बदायूं में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बने बरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत उर्फ मामू को शाल उड़ा कर और उपहार दे कर सम्मानित किया और कहा आज मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि मेरे चाचा हामिद अली खां राजपूत हमेशा मेरे मरहूम वालिद के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और हमारी हर खुशी और हर गम में शामिल रहे मै विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा हमारा परिवार चाचा का सम्मान करता रहेगा हामिद अली खां राजपूत ने भावुक होते
हुए अपने मरहूम दोस्त को खिराजे अकीदत पेश करते हुऐ कहा कि मेरे दोस्त मरहूम पूर्व चेयरमैन हाजी नूर उद्दीन ने सहसवान कस्बे पर कभी आंच नहीं आने दी हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता की डोर को बांधे रखा चाहे दीपावली चाहे होली हो या जन्माष्टमी का त्योहार हो या फिर ईद, मोहर्रम का और जश्ने ईद मिलादुन नबी का त्योहार हो हमेशा ही उन्होंने सभी त्योहारों को खुशी के साथ मनाया और हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने का पैग़ाम दिया इस मौके पर जमाल भाई, तुफैल अहमद, रईस अहमद,मुबारक अली, सबजे अली, जावेद, सुहैल आदि लोग मौजुद रहे।
@Samjho_Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment