झिंझाना 8 अगस्त : कस्बे में 857 वें उर्स के मौके पर गत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगने वाला मेला अपने पूरे यौवन पर है। मेले में लगने वाले कई सर्कस, काला जादू, आधा दर्जन से अधिक विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले मेले की शान बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गत वर्षो की अपेक्षा इस बार मेले की दुकानों का क्षेत्रफल का दायरा भी बढ़कर करीब दो गुना हो रहा है।
महमूद हसन नसीरुद्दीन शब्जवारी की दरगाह पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन दरगाह की मेला कमेटी द्वारा किया जाता है। यह दरगाह कस्बे में थाने के पीछे और जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज की बगल में मौजूद है जहां इस बार 857 वर्ष के मेले का आयोजन पिछले 4 दिनों से चल रहा है। और आगे भी करीब 15 दिनों तक मेले के चलने की उम्मीद है।
दरगाह के सज्जादेनशी अमजद हुसैन व बाबर हुसैन तथा बेला ठेकेदार साजिद कुरेशी ने बताया कि मेले में बड़ा झूला, नव झूला, रेंजर झूला, झूला ब्रेक डांस समेत कई अन्य छोटे-बड़े झूले, बच्चों की ट्रेन, मारुति सर्कस, न्यू मुंबई सर्कस, कई मिक्की हाउस समेत बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं। और पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मेले का क्षेत्रफल भी बढ़ा हुआ है जिसमें दुकाने मेन गेट से बाहर की ओर और कस्बे के मेन पीठ बाजार चौराहे तक लगी हुई है। मेले में पुलिस की भी अच्छी व्यवस्था है। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment