कर्नल रोबिन ने उत्तर प्रदेश निदेशालय लखनऊ टीम के साथ थल सैनिक कैंप का दौरा किया


आईआईएमटी यूनिवर्सिटी गंगानगर मेरठ में आयोजित हो रहे ग्रुप हेड क्वार्टर मेरठ के इंटर ग्रुप प्रतियोगिता थल सैनिक सैनिक  शिविर में कर्नल रोबिन ने

उत्तर प्रदेश निदेशालय लखनऊ की टीम के साथ थल सैनिक कैंप का दौरा किया जहां आज दिनांक 09.08.2023 को एनसीसी कैडेट्स के चयन के लिए हेल्थ एंड हाइजीन की परीक्षा आयोजित की गई।

इसी क्रम में कर्नल रोबिन ने एनसीसी कैडेट्स को थल सैनिक कैंप के विभिन्न लाभो के बारे में अवगत कराया। थल सैनिक शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे फायरिंग, मैप रीडिंग ,हेल्थ एंड हाइजीन, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग ,जजिंग  डिस्टेंस तथा फील्ड सिग्नल इत्यादि प्रतियोगिताओं के आधार पर एनसीसी कैडेट्स का चयन किया जाएगा।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment