श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज Dabathwa के एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर व भाषण के माध्यम से जाना भारत छोड़ो आंदोलन को


आज दिनांक 09.08.2023 को 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान व  कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज Dabathwa के एनसीसी कैडेट्स ने गांधी जी के  सबसे प्रमुख आंदोलनों में से एक भारत छोड़ो आंदोलन के विषय में पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को भारत छोड़ो आंदोलन के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि इस आंदोलन को अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह 9 अगस्त 1942 को शुरू हुई थी।

भारत छोड़ो आंदोलन से अंग्रेजों की नींव हिल गई थी और देश से भागने पर मजबूर हो गए थे। भारत छोड़ो आंदोलन का मुख्य लक्ष्य भारत में ब्रिटिश सरकार और उनकी कठोर नीतियों से पूर्ण स्वतंत्रता था।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment