टपराना से गौवध अधिनियम का वारंटी गिरफ्तार


झिंझाना 23 अगस्त : पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए वांछित, वारंटी गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत पुलिस ने टपराना से गोवध अधिनियम के फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसका आज चालान कर दिया गया।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक टपराना का कासिम पुत्र जब्बार उर्फ मुन्ना को को आज सुबह गांव से ही गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि कासिम 1363/23 मुकदमा अपराध संख्या 50/99 धारा 3/8 गोवध अधिनियम के दर्ज पुराने मामले में कोर्ट से वारंटी चल रहा था। पुलिस की एक टीम ने आज इस वारंटी कासिम को गिरफ्तार कर और चालान कर दिया। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment