पवनेस करन बने मीडिया प्रभारी आगरा मंडल , आप और हम राष्ट्रीय.........


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला ,  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  की एक बैठक आहूत की गई , जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने की संचालन मनीष यादव प्रदेश महासचिव ने किया 

संगठन द्वारा जनहित कार्य और क्रांतिकारी वीरों के लिए देश व्यापी मुहिम से   आदि से प्रभावित हुए नगर टूंडला  के समाजसेवी पवनेस करन ने संगठन की सदस्यता ली और रमेश पाराशर वरिष्ठ प्रदेश महासचिव की प्रस्तुति पर श्री बी एस बेदी ने पवनेस करन को आगरा मंडल मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया  , संगठन के लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव संरक्षक, देवेंद्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता , रमेश पाराशर वरिष्ठ प्रदेष महासचिव , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , के सी महाशय वरिष्ठ प्रदेश प्रभारी ,   पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री, राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव,   प्रवीण कुमार एड,  संजय धाकरे प्रदेश सचिव,  बंटी पाल मंडल महासचिव,साजिद अली मंडल उपाध्यक्ष ,  वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक, विनोद नगर सचिव , जगदीश प्रसाद मुन्ना नगर  उपाध्यक्ष  आदि

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment