मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में संपन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


झिंझाना 13 अगस्त :  संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय म्यानकस्बा व संविलियन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लपराना में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गायन व रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आज रविवार को अध्यापकों व छात्रों द्वारा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय म्यान कस्बा  व संविलियन उच्च कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लपराना में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गायन व रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


 बच्चों द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी गई और रंगोली व पेंटिंग बनाई गई। 

      प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा फूलों व पत्तियों से प्राकृतिक रंगोली बनाई गई। संविलियन विद्यालय लपराना में कक्षा 6 की छात्रा आयुषी द्वारा "भारत है पहचान मेरी" व कक्षा 7 के छात्र पारस कुमार द्वारा "जब जब बजाए मोहन मुरलिया" गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।


      उपस्थित सभी बच्चों को विशेष भोजन के रूप में देसी घी का हलवा वितरित किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार वर्मा, सुबोध कुमार शर्मा, धीरजपाल सिंह, ललिता चौहान, करणजीत सिंह, प्रतिभा रानी, राजेन्द्र कुमार, संगील कुमार अरविन्द कुमार, मायाराम, अश्वनी कुमार शर्मा, अनुपमा आदि सहित विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment