झिंझाना क्षेत्र के बिडोलो सादात इमाम बारगाह में मजलिस (जलसा)का आगाज़ किया गया जो तारिक चोबीस मोहर्रम शब में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के फ़र्ज़न्द इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम की याद में मजलिस का आयोजन किया गया

 


बिडोली। झिंझाना क्षेत्र के बिडोलो सादात इमाम बारगाह में मजलिस (जलसा)का आगाज़ किया गया जो तारिक चोबीस मोहर्रम शब में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के फ़र्ज़न्द इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम की याद में मजलिस का आयोजन किया गया जो मौलाना सय्यद आमिर अब्बास नकवी (हरयाणवी) ने  बयान फरमाया

उंन्होने कहा कि मत दिखाओ फ़रशे मजलिस में सियासत का हुनर वरना तुम हूर बनते बनते हुर्मला बन जाओगे दहशतगर्द कोई ईमान नही होता दीन ए इस्लाम आपस में प्यार मोहब्बत से रहने की हिदायत देता है

मज़हब नही सिखाता आपस मे बेर रखना  इसके बाद इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम की शहादत ब्यान की सोगवार रोते रहे मौलाना सय्यद आमिर अब्बास नकवी ब्यान करते रहे इससे पहले मर्सिया खानी की मर्सिया खानी की मर्सिया खान सय्यद वसी हैदर नफीश शाह शबी हैदर शाह सय्यद रेहान हैदर कासिम शाह सय्यद ज़िया मेहदी सय्यद मिन्हाल मेहदी ने की मजलिस में मातम सीनाजनी व नोहे खानी की

नोहे खान सय्यद वसी हैदर हाशिम शाह अली रजा शौकीन हुसैन इसके बाद सभी मरने वालों के लिए दुआ ए मग़फ़िरत व सूरे ए फातेहा पढी गई मजलिस में सय्यद मेहताब मेहदी सय्यद आफताब मेहदी इस्लाम शाह शाकिर शाह सय्यद अख्तर हुसैन फ़राज़ हुसैन कमर अब्बास सय्यद अली रज़ा बाक़र डॉक्टर बाक़र सय्यद हसन अली ज़ैदी सम्मी शाह साजिद शाह गुलाम अब्बास नोहे खान शौकीन शाह लियाकत शाह मंसूर शाह सहजाद शाह तस्लीम शाह अली मिया मोहम्मद अली कादिर शाह नासिर शाह रुहील ज़ैदी काला शाह रहिस अब्बास मोहर्रम अली अब्बास रज़ा आगाज़ रज़ा इक़बाल हैदर  आदि का सहयोग रहा !

@Samjho Bharat

8010884848


No comments:

Post a Comment