तिरंगा यात्रा हमारे युवाओं में जोश भरने के लिए एक अच्छी प्रेरणा है

 


नगर पालिका परिषद शामली ने पहली बार यह प्रयास किया है हमेशा निरंतर यह बना रहे ऐसी मैं आशा करता हूं जन जन के मन में देश प्रेम का यह भाव बना रहे सीमा पर हमारे सैनिक लड़ते हैं लेकिन उनको बल जनमानस के देशप्रेम से ही मिलता है इसलिए प्रत्येक जन में देश प्रेम का जज्बा होगा तो ही देश की रक्षा होगी उक्त विचार जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने आज माजरा रोड स्थित कृष्णा गार्डन पर तिरंगा यात्रा से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा यात्रियों के समक्ष व्यक्त किए, तत्पश्चात जिलाधिकारी श्री रविंद्र सिंह जी एवम् नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा संयुक्त रूप से   यात्रा को हरी झंडी दिखाकर तिरंगा  यात्रा का शुभारंभ किया एवं जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह जी ने  स्वयं भी तिरंगा यात्रा में सभी के साथ चलकर तिरंगा यात्रियों का उत्साह वर्धन किया ।

 आज सुबह 10:00 बजे नगर पालिका शामली द्वारा पहली बार तिरंगा यात्रा निकाली गई,

तिरंगा यात्रा माजरा रोड, टंकी रोड, एमएसके, शिव मूर्ति  होती हुई महाराजा अग्रसेन भवन हनुमान धाम में संपन्न हुई , इस तिरंगा यात्रा में नगर पालिका सभासद सर्वश्री विनोद तोमर, प्रमोद जांगिड़, धुरेंद्र निर्वाल, रोबिन गर्ग, तोहिद रहमानी, गुलजार अहमद, मोहमद हसीन अली, अरविंद खटीक, रामनिवास सैनी, डाक्टर मनोज उपाध्याय, डॉ राजेंद्र सिंघल, संजय उपाध्याय, सलमान अहमद,


 श्री प्रदीप सिंघल अध्यक्ष रोटरी क्लब शामली, श्री यशपाल पंवार प्रधानाचार्य सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल कैराना, सचिन जैन, संजय बंसल, रजनीश नामदेव, मनीष भटनागर, बादल गौतम, पुरन जाटव, ऋषि पाल सैनी, नंदकिशोर मित्तल नगर पालिका अधिशासी अभियंता रामेंद्र सिंह, फूड इंस्पेक्टर श्री आदेश सैनी, श्रीमती राखी यादव, गिरधारी लाल, जय वीर कूड़ाना, प्रमोद गर्ग, अनिल शर्मा, प्रदीप मायूस, प्रवीण वाल्मीकि, शशिकांत, राकेश कुमार, अमित शर्मा आदि यात्रा का महत्वपूर्ण स्थापना महत्वपूर्ण हिस्सा बने ।


नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि। निश्चित रूप से जब हम तिरंगा हाथ में उठाकर लहराते हैं तो हमें  गर्व की अनुभूति होती है एक बार इस अनुभूति को आज हम सब ने पुन : महसूस किया  ।


 तिरंगा यात्रा मंदिर हनुमान टीला अग्रसेन भवन पर जाकर संपन्न हुई, वहां श्री प्रदीप सिंघल अध्यक्ष रोटरी क्लब शामली, श्री यशपाल पंवार प्रधानाचार्य सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल कैराना एवम् अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह आदि वक्ताओं ने अपनी वाणी से तिरंगा यात्रा को संबोधित किया । अनिल शर्मा लिपिक , नगर पालिका परिषद शामली

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment