राजाजीपुरम परीक्षित व्यापार महासंघ की कमेटी ने आज 15 अगस्त की तैयारियों में आज एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमे परीक्षित के अध्यक्ष मोहमद सिराज खान ने कहा कि ये दिवस हमारे लिए सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है इस दिन हमें अंग्रेजों से आजादी मिली थी
इस आजादी के लिए हमारे वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि हम सबको आजादी मिल सके
महामंत्री विशाल सिंह यादव ने बताया झंडा रोहण का रंगारंग कार्यक्रम रजाजीपुर विशाल मेगा मार्ट के ठीक सामने 10 बजे होगा
व्यापार महासंघ के प्रवक्ता श्री आकाश मिश्रा जी ने बताया हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों का देश है
अलग-अलग संस्कृत भाषये होते हुए भी हम सब एक सूत्र में बंधे हुए हैं देश की एकता अखंडता के लिए हम सदैव तत्पर है इस मौके पर कमेटी के सुनील श्री वास्तव जी अकास अरोरा मयंक दुरवेदी काका चौधरी शोएब भाई अवध फ्लोर मिल के मालिक हुसैन नवाज और अन्य लोग भी थे
समझो भारत न्यूज संवाददाता हुसैन नवाज
@Samjho_Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment