चौकी प्रभारी उम्मेदाबाद किशनलाल बिश्नोई ने किया चोरी का खुलासा। पहले भी कई दर्जन भर चोरियों का कर चुके हैं,खुलासा। अब बड़ी अंतर्राज्यीय गिरोह के खुलासे की तैयारी।


जालौर /बिशनगढ़ / उम्मेदाबाद : जालौर जिले के बिशनगढ़ पुलिस थाना अन्तर्गत नकबजनी की वारदात का खुलासा। 3 शातिर गिरफ्तार। अभियुक्तणो ने थाना हल्का क्षेत्र के अलावा जिला पाली ने भी नकबजनी की वारदात करना किया स्वीकार। जालौर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन आईपीएस द्वारा वांछित  अपराधियों के धरपकड़ तथा जिले में हो रही चोरी / नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवम् उन्हें ट्रैस आउट करने के प्रदान किए हुए हैं।

जिस पर रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालौर के निर्देशन में थाना स्तर पर थानाधिकारी भगाराम मीणा निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवम् चोरी / नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा हल्का क्षेत्र में गश्त के दौरान एवम् गोपनीय रूप से आसूचना संकलन कर   संदिग्ध लोगों पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 12 अगस्त 2023 को उम्मेदाबाद पुलिस चौकी प्रभारी किशनलाल विश्नोई सहायक उप निरीक्षक पुलिस मय टीम द्वारा तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए जाने पर इनको दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई। तो तीनों व्यक्ति क्रमश: 1. शंकराराम पुत्र गोमाराम जाति गमेती भील उम्र 30 साल निवासी भोगियों की फली , मोरस, पुलिस थाना पिंडवाडा,जिला सिरोही , 2. भारमाराम पुत्र चोपाराम जाति गमेती भील उम्र 27 साल निवासी भोगियों की फली , मोरस,पुलिस थाना पिंडवाडा, जिला सिरोही , 3. राजाराम पुत्र लाडुराम जाति गमेती भील उम्र 30 साल निवासी भोगियों की फली, पुलिस थाना पिंडवाडा ,जिला सिरोही ने थाना हल्का क्षेत्र उम्मेदाबाद में नकबजनी के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण संख्या 136 /2023 की वारदात करना स्वीकार किया हैं।

जिस पर अभियुक्तगणों को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। अभियुकगणों द्वारा इन वारदातों के अलावा जिला पाली में पुलिस थाना रानी, सादड़ी, सोजत रोड़ के हल्का क्षेत्र में भी नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया हैं। अभियुक्तगणों से पूछताछ एवम् अनुसंधान जारी हैं। तरीका वारदात एवम् क्रिमिनल हिस्ट्री अभियुक्तगण : अभियुक्तगण द्वारा दिन / रात में मोटरसाईकिल पर घूमकर रैकी कर सुने मकान के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर रात्रि में नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त भारमाराम के विरुद्ध 11 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध हैं। जिसमें 8 प्रकरण चोरी / नकबजनी हैं।

अभियुक्त शंकराराम के विरुद्ध 4 प्रकरण चोरी / नकबजनी के हैं। तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के नकबजन हैं। वारदात को ट्रेस आउट करने वाली टीम के सदस्य : 1. भगाराम मीणा ( पुलिस थानाधिकारी ) निरीक्षक पुलिस, 2. किशनलाल विश्नोई ( सहायक पुलिस निरीक्षक ), 3. सुरेश दान कॉन्स्टेबल, 4. मनीष चौधरी कांस्टेबल, 5. ओमप्रकाश कांस्टेबल, 6. गुमनाराम कांस्टेबल, गोविन्द सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना बिशनगढ़ । नोट : इन वारदातों को ट्रेस करने में किशनलाल विश्नोई सहायक उप निरीक्षक का विशेष योगदान रहा। जालौर / बिशनगढ़ / उम्मेदाबाद : से समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज: 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment