77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय दरगाहपुर में निपुण भारत बनाने की सामाजिक सहभागिता से प्रेरित होकर ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी दरगाहपुर के प्रतिनिधि श्री नीटू कुमार द्वारा स्कूल के समस्त बच्चों को टाई, बेल्ट और पहचान पत्र मुफ्त में वितरित किए। इससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी और ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक प्रोग्राम करवाए गए। सभा की अध्यक्षता श्रीमती राजेश देवी द्वारा की गई
जिसमें श्री मांगेराम जी मुख्य अतिथि रहे। अन्य अतिथि के रूप में पंकज सरोहा, कवरसेन, वीरेंद्र सरोहा समर पाल जी आदि गणमान्य व्यक्तियों का अभिभाषण हुआ।
श्री नीटू कुमार सरोहा ने बताया कि जो व्यक्ति किसी कार्य को करने की सच्चे मन से ठान लेता है वह उसे पूरा करता है।
श्रीमती अनीता रानी प्रधानाध्यापिका एवं समस्त स्टाफ ने विद्यालय को 31 दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने की मन में ठानी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिक्षक श्री पिंकेश सरोहा,फूल कुमार, प्रदीप शर्मा ,धीर सिंह प्रतिमा। छात्र जानवी ,मानवी ,
शिवम, निक्की निशा,सलोनी,अनुष्का, परी ,अर्जुन आदि बच्चो ने भाग लिया।
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment