जिला बिजनौर तहसील नगीना के ग्राम शाह मुजफ्फर पुर उर्फ चमरा वाला में आपसी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट

 


आपसी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट

जिला बिजनौर तहसील नगीना के गांव  शाहमुजफ्फरपुर उर्फ चमरा वाला मे 8 तारीख से लापता युवक की मिली सडी गली लाश


आपको बताते चलें कि तहसील नगीना के ग्राम शाह मुजफ्फरपुर उर्फ चमरा वाला में बिरजू सन ऑफ धनपाल 18 वर्षीय युवक की गांव के ही 4 लोगों ने मिलकर  हत्या कर लाश को गड्ढे में दबा दिया


युवक की मौत की खबर  सुनकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह और थाना कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर बॉडी को पीएम के लिए बिजनौर रेफर कर दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए


युवक की मौत की खबर से परिजनों का हुआ रो रो के बुरा हाल समझो भारत न्यूज़ से जिला संवाददाता रवि मालवा की रिपोर्ट


@ SAMJHO BHARAT

 7017912134

No comments:

Post a Comment