बिडोली। क्षेत्र में स्वंत्रता दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी कार्यलयों व शिक्षण संस्थानो राजकीय स्कूलो में धूमधाम के साथ फहराया तिरंगा झंडा दअरसल आप को बता दे कि झिंझाना क्षेत्र गावो में 15 अगस्त के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज केरटू व एन एस पब्लिक स्कूल झिमरान बिडोली जिस के मुख्य अतिथि रहे मिन्हाल मेहदी ज़ैदी उच्च विद्यालय जूनियर हाई स्कूल बिड़ौली सादात प्राथमिक विद्यालय मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के मुख्य अतिथि अरशद मास्टर अरबिया मदरसों में हाफिज नावेद ने ध्वजारोहण किया व कार्यलय aimim पार्टी के अध्य्क्ष हाफिज इनाम शामली के नेतृत्व में तिरंगा झंडा फहराया ओर सलामी दी व राष्ट्रगान हुआ शहीदो को याद किया
गांव की गलियो से गुजरता हुआ स्कूल की सभी जगहों पर ध्वज तिरंगा झंडा फहराया सभी ने सलामी दी आज़ादी का जस्न मनाया बच्चो ने देश भगती गीत गाये और नाचे और सब लोगो का दिल बहलाया इस अवसर पर पूर्व प्रधान इसरार फ़ज़ल अली (अच्छू मिया) बी डी सी बाकिर समाज सेवा महबूब प्रधान अकरम ब्लॉक अध्य्क्ष उन्न खान गाँव अध्य्क्ष शौकीन प्रधानचार्य नारायण सिंह
मास्टर अरशद हाफिज नावेद सुरभित कुमार जीशान अहमद नीलम हुमा गुलशन सोनिया रोहतास मनोज कुमार प्रधानचार्य अनुज कुमार केरटू प्रधानचार्य वंदना अहलावत शालू चौधरी अनु निर्वाल नीलम अर्चना गौतम सोनम सलौदीन सेर खान सर्वर शौकीन बिलाल अब्दुल मुत्तलिब दिलशाद रिजवान जहीर आदि का सहयोग रहा /
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment