76 वां यौमें आजादी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है आज हम बसद खुलूस व मोहब्बत वतन के अजीम रहनुमाओं और शहीदों जैसे मोहम्मद अली जौहर महात्मा गांधी खान अब्दुल गफ्फार पंडित जवाहरलाल नेहरू भगत सिंह मौलाना अबुल कलाम आजाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अशफाक उल्ला खान और और हमारी फौज के वीर जवानों को याद करते हैं


बिडोली सादात मदरसा फैजुल उलूम में में यौमे आजादी के मौके पर एक प्रोग्राम किया गया जिसमें  बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके पर मदरसा हाज़ा के नाज़िम क़ारी नवेद फेज़ी ने अपने ख़िताब  में कहा के हमारा मुल्क हिंदुस्तान अंग्रेजों की गुलामी से  15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ आज  पूरे देश में  76 वां यौमें आजादी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है  आज हम बसद खुलूस व मोहब्बत  वतन के अजीम रहनुमाओं और शहीदों जैसे मोहम्मद अली जौहर महात्मा गांधी खान अब्दुल गफ्फार पंडित जवाहरलाल नेहरू भगत सिंह मौलाना अबुल कलाम आजाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अशफाक उल्ला खान और और हमारी फौज के वीर जवानों को याद करते हैं

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि इस मुल्क को आजाद हुए कई दहाईयां गुजर चुकी हैं और इस मुल्क का अपना क़ानून भी है लेकिन फिर भी हमारा मुल्क फसादात जारइम रिश्वतखोरी कालाबाजारी सामाजी ना बराबरी बेरोजगारी lऔर दहशतगर्दी जैसे संगीन मसाइल से दो-चार है  हमारे मुल्क के दस्तूर ने हर आदमी को अपने मजहब और उसकी तबलीग करने की आजादी दी है हर इंसान को अपने ख्यालात के इजहार की आजादी है अपने मदारिस क़ाइम करने की आजादी है उसूल व इंसाफ  और मसावात का हक हासिल है इसी तरह दस्तूर ने हम पर कुछ जिम्मेदारियां भी आईद की हैं सब के साथ प्यार मोहब्बत से रहना नफरत ना फैलाना वतन से मोहब्बत करना वतन की हिफाजत करना मुल्क की तरक्की के लिए कोशिश करना इस मुल्क को तरक्की के रास्ते पर लाना इसलिए सभी को इस मुल्क की हिफाजत के लिए कोशिश करनी चाहिए

 


आखिर  में मदरसा हाज़ा के मोहत्मिम  क़ारी मोहम्मद इकरार साहब फैज़ी ने  प्रोग्राम में तशरीफ लाए  सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया

 


इस मौके पर मौजूद रहे इसरार प्रधान कारी अब्दुल वाजिद साहब मौलाना अमजद साहब   

 


हाफिज मोहम्मद इनाम साहब  डॉक्टर असलम खान साजिद मंसूरी हाफ़िज़ मोहम्मद इस्माइल इदरीश शाह  अब्दुल हमीद मंसूरी व अन्य

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment