लखनऊ : भारत में पहली बार एक रुपैया का सिक्का 1757 में आज ही के दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने जारी किया थ। यह पहला सिक्का कोलकाता में जारी हुआ था। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, ऐडवोकेट ने आगे कहा की यह एक संधि के तहत बंगाल के नवाब के साथ स्थापित टेक्साल ने इस सिक्के को बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी ने इससे पहले सुरत, बॉम्बे और अहमदाबाद में भी टकसाले लगाई थी। इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, ऐडवोकेट के कलेक्शन में ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा जारी कई नायाब और एंटीक सिक्के मौजूद हैं और यह उनकी कलेक्शन की शोभा बढ़ा रहा है। मोबाइल : 9450657131
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment